महासमुंद : जनपद पंचायतों एवं आईटीआई में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुन्द द्वारा कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त आवेदकों एवं शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदाय करने के लिए जनपद स्तर पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जनपद पंचायत महासमुंद में 10 अगस्त 2023 को, जनपद पंचायत बागबाहरा में 11 अगस्त, जनपद पंचायत पिथौरा में 14 अगस्त, जनपद पंचायत बसना में 16 अगस्त एवं जनपद पंचायत सराईपाली में 17 अगस्त 2023 को प्लेसमेंट का आयोजन होगा। इसी प्रकार आईटीआई महासमुन्द में 18 अगस्त 2023 को 11.00 बजे से 4.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उप संचालक जिला रोजगार ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प मेें निजी क्षेत्र के नियोजक एस.आई.एस. इंडिया कम्पनी लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी के पद पर 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पास आवेदकों की भर्ती मासिक वेतन पर की जायेगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदकों एवं नियोजकों से इस भर्ती के संबंध में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा