एक्जिम बैंक में 45 पदों पर निकली भर्ती
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) में मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। उम्मीदवारों को 04 नवंबर 2022 से पहले ibpsonline.ibps.in/iebmtsep22 लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन जमा करना होगा।
इन शहरों में होगी एग्जाम
अहमदाबाद, बैंगलोर, बिलासपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ / मोहाली, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जोधपुर, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, मुंबई / नवी मुंबई / ठाणे / एमएमआर क्षेत्र , दिल्ली/एनसीआर और पटना।
खास तारीखें
आवेदन की शुरुआती तारीख- 14 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 04 नवंबर 2022
कैसे होगा सिलेक्शन
उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो जनवरी या फरवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा।
क्वालिफिकेशन
मैनेजर (लॉ) के पदों के लिए
न्यूनतम 50% अंकों के साथ एडवोकेट के रूप में बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री।
योग्यता के बाद 6 साल का लीगल एक्सपीरियंस (स्केल या समकक्ष में)
मैनेजर (इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी) के पदों के लिए
कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन में न्यूनतम 50% या समकक्ष ग्रेड के साथ B.E / B. Tech डिग्री या कंप्यूटर विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता के साथ कोई ग्रेजुएट कोर्स (न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि) / MCA न्यूनतम 50% अंकों के साथ किया हो।
अप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in/careers पर क्लिक करें।
स्टेप 2- होम पेज पर दिखाई दिए “APPLY ONLINE” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- पद के लिए रजिस्टर करें।
स्टेप 4- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5- ‘Payment’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 6- ‘Submit’ पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।