नौकरी-विज्ञापन

नौकरी: भारतीय सेना में JCO के पदों पर निकली भर्ती

भारतीय सेना ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट यानी joinindianarmy.nic.in पर RRT 91 और 92 कोर्सेस के लिए जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के पदों पर धार्मिक शिक्षकों (Religious Teachers) के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इस भर्ती 2022 के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

पंडित, पंडित (गोरखा), ग्रंथी, मौलवी (शिया), पादरी, बौद्ध भिक्षु और मौलवी (सुन्नी) कैटेगरी के लिए कुल 128 खाली पद हैं। उनकी जिम्मेदारी सैनिकों को धार्मिक ग्रंथों का प्रचार करना और रेजिमेंटल / यूनिट धार्मिक संस्थानों में विभिन्न अनुष्ठानों का संचालन करना है।

इसके अलावा, उन्हें अंत्येष्टि में शामिल होना, अस्पतालों में बीमारों के लिए मंत्री, दीक्षांत समारोह के साथ प्रार्थना पढ़ना, सजा काट रहे सैनिकों से मिलने, बच्चों और सूचीबद्ध लड़कों और अधिकारी, सैनिक और उनके परिवारों को विशेष धार्मिक निर्देश देने के अलावा धार्मिक संस्थानों में भाग लेना होगा।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख- 8 अक्टूबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 9 नवंबर 2022
भारतीय सेना आरटी परीक्षा की तारीख – 26 नवंबर 2022
वैकेंसी डिटेल्स

पंडित – 108 पद
गोरखा रेजिमेंट के लिए पंडित (गोरखा) – 05 पद
ग्रंथी – 08 पद
मौलवी (सुन्नी) – 03 पद
लद्दाख स्काउट्स के लिए मौलवी (शिया) – 01 पद
पादरी – 02 पद
लद्दाख स्काउट्स के लिए बोध भिक्षु (महायान) – 01 पद
सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में पेपर- I और पेपर- II शामिल होंगे।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर क्लिक करें।

स्टेप 2- होम पेज पर दिखाई गए “JCO / OR Apply / Login” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। हर क्षेत्र को हाइलाइट करते समय क्षेत्र भरने में सहायता के लिए टिप्स प्रदान किए गए हैं।

स्टेप 4- डिटेल्स भरने के बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी।

स्टेप 5- ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करें।

स्टेप 6- फॉर्म भरने के बाद, प्रिव्यू पर क्लिक करें और जांचें कि क्या आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी सही है या नहीं।

स्टेप 7- ई-मेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें और किसी भी समय आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लें।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!