महासुमंद
महासमुंद : चाकू से हमला कर घायल करने वाले युवक पर केस दर्ज
महासमुंद. घर में गाना बजाना कर रहे एक युवक पर चाकू से वार करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ग्राम नांदगांव निवासी तुकेश कुमार देवांगन रात 10 बजे अपने साथी संजू, मुकेश, गगन, विशाल के साथ अपने घर में गाना बजाना कर रहा था।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह तुकेश अपने दोस्त के पास जा रहा था कि प्राथमिक शाला के पास रात करीब 11 बजे गांव का रितेश मिला और गाली देते हुए मारपीट के करने लगा। इस दौरान उसने अपने पास रखे चाकू से वार कर दिया।