सांकरा : अवैध बिक्री के लिए रखा था 500 लीटर डीजल युवक धरा गया
नेशनल हाइवे में अवैध रूप से चोरी के डीजल व पेट्रोल की बिक्री होती है। पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते एक ढाबा संचालक के पास से अवैध 500 लीटर डीजल जब्त की है। ये डीजल कहां से आए उसके संबंध में पुलिस ढाबा संचालक से पूछताछ कर रही है।सांकरा पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में हाइवे व अन्य सड़कों में संचालित ढाबा रेस्टोरेंट और ऐसे संदिग्ध होटल व गुमटियां जाे हाईवे में शराब बेचने व पिलाने की सुविधा प्रदान कर रहा है, उन पर कार्रवाई की जा रही है।
रविवार शाम को कार्रवाई के लिए टीम क्षेत्र में निकली थी, इसी दौरान मुखबिर से सूूचना मिली कि ग्राम लाटादादर स्थित महादेव ढाबा में अवैध रुप से डीजल भारी मात्रा में रखा हुआ है। सूचना मिलते ही टीम ढबा पहुंचकर चेकिंग किया, जहां से टीम को 500 लीटर डीज़ल मिला। इसके संबंध में ढाबा संचालक उगमा राम गहलोत पिता जवरी लाल गहलोत (30) को हिरासत में लिया। वहीं बरामद डीजल के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया।