सरायपाली
सरायपाली : कार का सायलेंसर ले उड़े चोर मामला दर्ज
सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम छुईपाली मे घर के सामने से कार का सायलेंसर चोरी, जिसपर मामला दर्ज किया गया है.
हेमन्त मेहेरे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम छुईपाली मे रहता है छुईपाली मे ही उसका कपडे का दुकान एवं घर है उसके पास मारूती कम्पनी का ईको कार क्रमांक सीजी 06 जी टी 7525 है जिसे वह रोज की भांती रात को उसके घर के सामने खडा करता था.05 सितम्बर 2022 को रात मे भी अपनी गाडी को घर के सामने ही खडा किया था जो सुबह उठकर अपनी गाडी चालू किया तब साइलेंसर से अधिक आवाज आने लगा तब वह गाडी से उतरकर सायलेंसर को देखा तो सायलेंसर नही था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है आस पास पता तलाश किया पता नही चला. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध अपराध धारा 379-IPCअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।