सरायपाली : दरवाजा खटखटा रहे हो कहकर मारपीट मामला दर्ज
सरायपाली. शांता मिश्रा ने सिघोंड़ा आरक्षी केन्द्र रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम मौलीखार में रहती है । वर्तमान में वह बाजारपारा सरायपाली थाना सरायपाली में अपने बेटी के साथ रहती है । खेती किसानी के नाम से उन्हें अक्सर अपने मुल निवास मौलीखार आना जाना पडता है कि दिनांक 05 सितम्बर को उनके पति थबीर मिश्रा दिन में सरायपाली उनके पास गये थे और रात्रि में उनके पति और उनके बेटी संगीता स्कूटी से अपने घर मुल निवास ग्राम मौलीखार गये। उनके घर के अंदर उनके बेटा लक्ष्मण मिश्रा था जो दरवाजा को अंदर से बंद कर दिया था उनके पति घर के दरवाजा को खटखटाये और बेटा लक्ष्मण को दरवाजा खोलने को बोला तो लक्ष्मण कुछ देर के बाद दरवाजा खोलकर बाहर निकला और उन्हें तुम लोग इतना रात को आकर दरवाजा खटखटा रहे हो कहकर उनको व उनके पति एवं उनके बेटी को अश्लील गाली दिया और उन्हें हाथ मुक्का से पीठ में मारपीट कर चोट पहुंचाया एवं धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया उनके गला को को भी पकड लिया था। उनके पति एवं विद्याचरण मिश्रा झगडा को छुडाये एवं बीच बचाव किये है एवं लक्ष्मण ने जान से मारने की धमकी दिया और अपने घर के अंदर चला गया। घटना को ग्राम कोटवार मदन बाघ, विष्णुचरण मिश्रा देखे सुने है। पुलिस ने प्राथिया कि शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया जांच में लिया है.