सरायपाली : 90 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया
स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में प्राचार्य डॉ. एएल पटेल के मार्गदर्शन एवं रेडक्रास प्रभारी डॉ. राधेश्याम पटेल के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में स्व. मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली के स्वास्थ्य कार्यकर्ता मारिया और अलीना जबीन के द्वारा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दूसरी व तीसरी डोज लगाई गई। इस कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में कुल 90 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। साथ ही महाविद्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा भी बूस्टर डोज लगवाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. आलोक शुक्ला, यूके बरिहा, डॉ. चंद्रिका चौधरी, हेमलता पटेल, अनिल तांडी, पीतांबर कश्यप सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा जागरुकता अभियान भी जारी है। इस कारण टीका लगाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं।