सरायपाली : खेती किसानी की बातों को लेकर बाप बेटों में मारपीट मामला दर्ज
सरायपाली (काकाखबरीलाल). श्यामलाल कुर्रे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम भीखापाली में रहता है । खेती किसानी का काम करता है दिनांक 01 अगस्त के प्रात: 07.00 बजे वह अपने घर आंगन में बैठकर दातुन कर रहा था उसी समय अपने दोनो लडको को बोला कि में ही खेती बाडी का काम को देखता हूं तुम लोग क्यों नही देखते हो कहने की बात पर दोनो पुत्र आवेश में आकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट किये व जान से मारने की धमकी देते हुये उनके छोटे पुत्र शिक्षाधर कुर्रे ने डण्डे से मारे जिससे उनके दांये आंख के उपर माथे व सिर ,पांव में चोट आकर दर्द होने लगा तब मैं चिल्लाने लगा तो मोहेल्ले के मुकेश ओगरे और नेहरू आये है और उनके सिर से खुन बहते देखकर डायल 112 को फोन कर बुलाये डायल 112 वाहन आने पर उनको ईलाज हेतु सरकारी अस्पयताल सरायपाली में लेकर गये पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.