सरायपाली
सरायपाली : राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए अंचल दो स्वयंसेवको का चयन
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लाक से राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए दो स्वयंसेवको का चयन हुआ है भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 27 जून से 3 जुलाई तक एल. डी कालेज आंफ इंजीनियरिंग अहमदाबाद गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में शासकीय महाविद्यालय डाक्टर भीमराव अम्बेडकर बलौदा के दो स्वयंसेवक गीतांजलि बाघ व भोजराज सोनी का चयन हुआ है. दोनों के चयन पर महाविद्यालय परिवार ने हर्ष ब्यक्त किया है.