रामकुमार नायक रायपुर
पिथौरा लाइव ✍ । हमर पुलिस हमर संग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा चंपावत जी के दिशा निर्देश मे पिथौरा एकलव्य स्कुल मे हमर पुलिस हमर संग के तहत SDOP कौशलेन्द्र पटेल जी ने बच्चो को अच्छे पढाई कर उच्चपदो मे जाने व पुलिस के सभी कार्य व समाज मे मिलकर काम करने प्रेरित किया गया व थाना प्रभारी धृतलहरे जी ने यातायात,शिकायत पेटी कि जानकारी दिया गया एवं मास्टर ट्रेनर:-मनोज डडसेना ने आत्मसुरक्षा कि जानकारी जैसे खाली हाथ अपने आप को बचाने के तरीके व शिटी,पिन, कि कला शिखलाया गया एवं 100,108,102,104 कि प्रेटीकल कर बच्चो को जानकारी दिया गया ।