सरायपाली: जमीन में ईट पत्थर रखने को लेकर विवाद
नुराधन साहू ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 30/04/2022 के सुबह लगभग 09:00 बजे अपने घर में था घर के बाहर निकलकर देखा तो मेरे घर के पीछे गली में जिसमें मैं और मेरे पुर्वज पिछले 50-60 वर्षो से काबीज है। मेरे घर के पास का मधु मेहेरे अपना ईंट उस जमीन गली को घेरने के लिए रख दिया था तब मैं मधु मेहेरे के बेटे जुगेश्वर मेहेर को वहां से ईट हटाने बोलकर मैं उस गली जमीन को घेरने के लिये बांस लगाने लगा तो उसी समय मधु मेहेर, जुगेश्वर मेहेर, वेणुधर मेहेर, कमलेश साहू मुझसे वाद विवाद कर मां बहन की गाली गलौच करते हुये मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और मुझे जमीन में पटक पटककर मारे और पास में रखे ईंट पत्थर से भी मारपीट किये है। मारपीट करने से मेरे बांये आंख के पास सिर में, पीठ में और दांत में चोट लगा है और पुरा शरीर दर्द दे रहा है पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.