बसना: पाईप को क्यों निकाली है कहकर मारपीट
कमला यादव ने बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम पदरडीह में रहती हैं , खेती किसानी का काम करती हैं । मेरी लडकी दिव्या यादव गांव के ही गोपाल साव से प्रेम संबंध होने से दो वर्ष पूर्व हमारी मर्जी के बिना मेरी बेटी दिव्या को भगा कर शादी किया था । गोपाल साव और हमारा घर आमने सामने है प्रेमविवाह कर लेने से दोनो परिवार में मनमुटाव बना हुआ है जिससे गोपाल साव एवं उसके परिवार वाले आए दिन तानाकसी गाली गलौच करते रहते हैं । दिनांक 30.04.2022 शाम गोपाल साव लोग पानी टंकी से पाईप लगाकर पानी भर रहे थे कि पाईप को कोई निकाल दिया था उसी समय शाम 7-50 बजे वहां पहुंची थी तो गोपाल साव पाईप को क्यों निकाली है कहकर मुझे गंदी गंदी गाली गलौच करने लगी तभी गाली गलौच को सुनकर मेरे पति लक्ष्मीलाल यादव, और मेरे जेठ बाबुलाल रादव आये तो उन्हें भी गंदी गंदी गाली गलौच कर हम लोगो को हांथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया है एवं जान से मारने की धमकी दिया है । मारपीट से मेरे सिर एवं मेरे पति लक्ष्मीलाल के सिर एवं बांए हांथ में तथा मेरे जेठ बाबुलाल यादव के सिर में चोंटे आई । घटना को आस पडोस वाले देखे सुने हैं । पुलिस ने प्राथीया की शिकायत पर 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहतमामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.