पिथौरा: वनपरिक्षेत्र में दिखा दुर्लभ जन्तु उड़न गिलहरी
महासमुंद जिले के पिथौरा वनपरिक्षेत्र मे दिखा दुर्लभ जन्तु डायल 112 वाहन के कर्मचारी द्वारा पकड़े जाने एवं उसे वन विभाग के सुपुर्द किये जाने के बाद इसकी पहचान इंडियन फ्लाई स्कुलर के रूप में की गई है। जिसे हिंदी शाब्दिक उड़न गिलहरी के रूप में पहचान की गई है।
आप को बता दे वन परिक्षेत्र के पिथौरा मे इस प्रकार की गिलहरी बहुत कम है कई वर्षों में एकाक बार दिख जाया करती है। इसलिए इस क्षेत्र में यह दुर्लभ प्रजाति का जन्तु माना जाता है उड़न गिलहरी को डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा वन विभाग के सुपुर्द किये जाने के पश्चात इसे पंचनामा तैयार कर पास के जंगल में छोड़े जाने की प्रकिया चल रही है इसकी उम्र लगभग दो से ढाई वर्ष की है। उड़न गिलहरी जरूर है किंतु उसके पंख नहीं होते सामने और पीछे के पैरो को फैलाने से शरीर की चमड़ी फैल जाती है। तथा वह दौड़कर जब छलांग लगाता है। तब उड़ता हुआ प्रतित होता है