छत्तीसगढ़
दिल्ली में विशाल अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 14 मई से
दिल्ली में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा विशाल अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 14-15 मई को रोहिणी सेक्टर 5 अग्रसेन भवन में आयोजित किया जा रहा है । इसके लिए सम्पूर्ण भारत से पंजीयन प्राप्त हो रहें हैं, हजारों युवक युवतियों के परिचय कराये जायेंगे, सैकड़ों संबंध तय हो सकते है। अग्रवाल समाज के समाज सेवियों का सम्मान अग्र रत्न से किया जायेगा।
विधवा, विदुर, दिव्यांग, तलाकशुदा और कोविड अभिशापित युवक युवतियों के संबंध तय होने पर मंच से शादी कराई जायेगी इसकी तैयारियां भी चल रही है। कार्यक्रम में हजारों अग्रवाल समाज के भाई बहन एकत्रित होगें यहां समाज का महाकुम्भ लगेगा परिचय सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जा रही हैं।