बसना: पैसे नही देने पर पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या
बसना (काकाखबरीलाल). महज 500 रुपए नहीं देने के कारण एक शराबी पति ने अपनी चौथी पत्नी की हत्या कर दी। तीन पत्नियों को छोड़ वह मृतका के साथ ग्राम मधुबन में रहता था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना भंवरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम मधुबन भंवरचुआ थाना बसना की है।
भंवरपुर चौकी प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम मधुबन निवासी राजकुमार अजय (42) ने अपनी पत्नी रजनी उर्फ राजेश्वरी की हत्या कर दी है। गांव के कोटवार मनीराम महंत से सूूचना मिली कि गांव के जगमोहन लाल रात साढ़े 7 बजे घर आया और बताया कि उसका बेटा राजकुमार ने अपनी पत्नी रजनी के सिर में डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही सरपंच पति ज्ञानेंद्र पटेल, नवधा रत्नाकर, जगमोहनलाल के साथ राजकुमार अजय के घर गए। उन्होंने भी देखा कि राजकुमार की पत्नी कमरे के अंदर खून से लथपथ जमीन में मृत अवस्था में पड़ी हुई है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी राजकुमार रात को घर आया और उसने अपनी पत्नी मृतका रजनी से शराब पीने के लिए 500 रुपए की मांग की। पत्नी ने पैसे को लेकर सवाल किया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा।
मामला इतना बढ़ गया कि राजकुमार को गुस्सा आ गया और पास ही रखे डंडे से उसके सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे उसकी पत्नी खून से लथपथ जमीन पर गिर गई। सिर में अंदरूनी चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका आरोपी की चौथी पत्नी थी। आरोपी की 3 और पत्नियां हैं, लेकिन सारे वर्तमान में उसे छोड़ चुकी हैं। आरोपी चौथी पत्नी के साथ ही निवास करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।