बसना: जिला सहकारी बैंक के पास खड़ी मोटर साइकिल चोरी
बसना शहर में स्थित जिला सहकारी बैंक के पास खड़ी मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है . श्याम कुमार प्रधान ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम सरायपाली मेदनीपुर का निवासी है । किसानी काम करता है । दिनांक 05.04.22 को अपनी वाहन मोटर सायकल काले कलर की सीडी डाउन क्रमांक सीजी 04 सीयू 1969 जो कि वाहन मोटर सायकल मेरा साला संजय प्रधान के नाम से है जिसे मांग कर सहकारी बैंक बसना अकेला काम से आया था बैंक के पास अपनी मोटर सायकल को खडी कर बैंक अंदर गया थोडी देर बाद बैंक से बाहर निकलकर देखा तो मेरा मोटर सायकल जहां खडी किया था वहा नही था आसपास पुछा पता तलाश किया नही मिला । किसी अज्ञात चोर के द्वारा मेरे उक्त मोटर सायकल काले कलर की सीडी डाउन क्रमांक सीजी 04 सीयू 1969 पुरानी इस्तमाली कीमती करीबन 10000 रूपये को चोरी कर ले गया है । प्राथी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.