सरायपाली: रामचंडी महाविद्यालय में 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होगा उतर पुस्तिका का वितरण
रामचंडी महाविद्यालय सरायपाली में वार्षिक परीक्षा हेतु उतर पुस्तिका का वितरण 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक कक्षावार अलग- अलग दिनांक में वितरण किया जाएगा उत्तर पुस्तिका हेतु विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होवें. दिनांक 5-4-22 से 6-4-22 तक बीए प्रथम वर्ष प्राइवेट , बीए प्रथम वर्ष नियमित 9-4-22 , बीए द्वितीय वर्ष प्राइवेट 7 अप्रैल को बीए द्वितीय वर्ष नियमित 11 अप्रैल को , बीए अंतिम वर्ष प्राइवेट 8 अप्रैल को , बीए अंतिम वर्ष नियमित 12 अप्रैल को , बीकॉम प्रथम वर्ष नियमित प्राइवेट 5 अप्रैल, बीकांम द्वितीय वर्ष नियमित प्राइवेट 6 अप्रैल, बीकांम अंतिम वर्ष नियमित प्राइवेट 7 अप्रैल को , बीए .एसी प्रथम वर्ष नियमित प्राइवेट 11 व 12 अप्रैल , बीए. एसी. द्वितीय वर्ष नियमित प्राइवेट 7 व 8 अप्रैल बीए एसी अंतिम वर्ष नियमित प्राइवेट 5 व 6 अप्रैल एम कांम द्वितीय व अंतिम प्राइवेट 8 अप्रैल .