छत्तीसगढ़

पुलिस जवानों को देखकर भाग रहे थे मवेशी तस्कर… पुलिस ने दबोचा

ट्रक से 28 मवेशियों की तस्करी कर रहे मोहम्मद अकबर खान तेलंगाना (39), मोहम्मद नदीम शामली उत्तरप्रदेश (23) और कमलेश गिरी (33) निवासी उतई, दुर्ग को बालोद पुलिस ने ग्राम झलमला चौक में होटल के सामने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार तीनों आरोपित मवेशियों को महाराष्ट्र ले जा रहे थे। बालोद थाने में तीनों आरोपितों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम और छग पशु परिरक्षण संशोधन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। एएसआइ पारख साहू ने बताया कि दो आरोपित पुलिस को देख ट्रक से कूदकर भाग रहे थे जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। एएसआइ ने बताया कि एक अप्रैल की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि 10 चक्का ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर कुछ लोग झलमला बालोद होते हुए महाराष्ट्र ले जा रहे हैं।

जिसके बाद नाकाबंदी कर जांच की गई। ट्रक में सवार लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे थे। झलमला चौक के पास नाकाबंदी की गई तब ट्रक जमरूवा की ओर से आ रहा था। ट्रक चालक ने पुलिस स्टाफ को देखकर रोड किनारे ट्रक खड़ा किया जिसके बाद ट्रक से कूदकर दो लोग भागने लगे, जिसे स्टाफ ने दौड़ाकर पकड़ा।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!