महासमुंद : बेरोजगार युवाओं को मशीन ऑपरेटर, टर्निंग और मिलिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सिपेट एवं एम.एस.एम.ई. दुर्ग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा प्रस्तावित लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेडवार एवं पात्रता अनुसार 10 आवेदकों का चयन किया जाएगा। सिपेट रायपुर द्वारा मशीन ऑपरेटर सीएनसी ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिपेट रायपुर द्वारा प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मशीन ऑपरेटर सीएनसी लेथ के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग के लिए योग्यता 8वीं या उससे अधिक होना चाहिए। इसी प्रकार एम. एस.एम.ई दुर्ग द्वारा प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सीएनसी टर्निंग में और मिलिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए। दोनों पाठ्यक्रम कम्प्यूटर शिक्षा पर आधारित होगी। प्रशिक्षण अवधि 03 माह का होगा। उक्त संस्थानों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का हो एवं जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित होना अनिवार्य है। इसके लिए अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन पत्र 15 अप्रैल 2022 तक कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, महासमुंद में अपना आवेदन जमा कर सकते