नौकरी:इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने जनरल मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 9 अप्रैल तक करें आवेदन
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, IPPB ने चीफ मैनेजर, सीनियर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर 9 अप्रैल 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 मार्च 2022 से शुरू है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड के अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इन पदों में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर एवं सीनियर मैनेजर समेत कई अन्य पद शामिल हैं।
योग्यता
इन पदों के लिए संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर्स उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए 750 रूपए आवेदन होगा। हांलाकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 150 रुपए है।