छत्तीसगढ़
जंगलों में आग लगने से गांव में घुस रहे जंगली जानवर
सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ वनपरिक्षेत्र में जंगली जानवर अब दिन में ही गाँव में घुसकर पालतु जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं। भंवरखोह में इन दिनों तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के भंवरखोह गांव का एक ग्रामीण जगंल में बकरी चराने के लिए गया हुआ था। वह बकरी चरा ही रहा रहा था कि उसी समय जंगल की ओर से एक तेंदुआ आया जिसे देख कर ग्रामीण अपनी जान बचाकर वहां से भागा लेकिन तेंदुए ने जानवरों पर हमला कर दिया, हमले में एक बकरी की मौत हो गई। गौरतलब है कि इन दिनों जिले के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। लिहाजा जंगली जानवर गांव की ओर पलायन कर रहे हैं और पालतू जानवरों को अपना भोजन बना रहे हैं। जंगली जानवरों के दिनदहाड़े गाँव में पलायन करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।