छतीसगढ़ सांसद के घर चोरों ने बोला धावा 50 हजार नगदी और सामान ले उडे़ चोर
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर पर चोरी हुई है. रामविचार नेताम के अंबिकापुर निवास में चोरों ने धावा बोला है. मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है कि 18 मार्च की रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक ताला को तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने के जेवर और नगदी रकम चोरी कर ले गए हैं.चोरों ने मेन गेट का दरवाजा तोड़ा है. इसके साथ ही बैठक रूम का आलमारी तोड़ा है.
मुख्य बेडरूम क्र. 1 में 2 आलमारी तोड़ा गया, जिसमें से कीमती 2 अंगूठी, 1 गले का हार चोरी कर ले गए हैं. सामानों को इधर उधर फेंक दिए हैं. चोरों ने जेवरों को निकालकर डब्बे को फेंक दिया. साथ ही तालों को तोड़ दिया है.
शिकायत में बताया गया कि कुल 1 लाख 50 हजार की चोरी हुई है, जिसमें 50 हजार रूपये कैश भी शामिल है. चोरों ने बड़े शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें पुलिस ताकते रह गई और शातिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।