छत्तीसगढ़
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में 7 अप्रैल को उपलब्ध रहेंगे कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कोठारी
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अब कैंसर रोग विशेषज्ञ डाक्टर रमेश कोठारी 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक उपलब्ध रहेंगे कैंसर के 7 लक्षण जैसे मुंह या जीभ में घाव का बहुत दिनों तक ठीक न होना, स्तन या शरीर के किसी हिस्से में गांठ होना, मल त्यागने या मुत्राशय की आदत में बदलाव या खून आना, बच्चेदानी के रास्ते असमान्य रक्तसाव्र या सफेद पानी आना, बदहजमी और कुछ भी निगलने में समस्या, घाव न भरना आदि समस्याओं से जुड़ी जानकारी व पंजीयन के लिए संपर्क करे अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मोबाइल 7770868473, 7773086100