लिफ्ट मशीन खरीदी के नाम पर लाखों की ठगी आरोपी गिरफ्तार…
18 लाख रुपयों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला रामपुर चैकी क्षेत्र का है जहां एक युवक ने कार और लिफ्ट मशीन के लेन-देन को लेकर खुद को ठगे जाने की शिकायत पुलिस से की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, कोरबा की रामपुर चौकी की पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने सीएसईबी कालोनी में रहने वाले एक युवक से कार और लिफ्ट मशीन की ठगी की थी। आरोपी का नाम अभिषेक कुमार है प्रार्थी का नाम चंद्रकांत साहू है। बताया जा रहा है, कि आरोपी मूल रुप से यूपी के भदोही का निवासी है और बिलासपुर में उसका ठेकेदारी का काम चलता है। आरोपी ने प्रार्थी से एक क्रेटा कार और लिफ्ट मशीन ली थी जिसकी लागत 17 लाख 50 हजार रुपए है। काफी मिन्नते करने के बाद आरोपी ने सामान वापस नहीं लौटाया तब प्रार्थी पुलिस की शरण में गया। मामले में धारा 420 और 406 के तहत अपराध कायम कर आरोपी तलाश शुरु की गई। मोबाईल नंबर के आधार पर आरोपी की मौजूदगी महाराष्ट्र में होना पाया गया लिहाजा पुलिस की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।