सरायपाली : समितियों व बाजार में खाद की भीषण किल्लत …. किसानों को धान की उपज प्रभावित होने की चिंता सताने लगी
सरायपाली (काकाखबरीलाल) .इन दिनों सिकानों को रबी फसल के लिए यूरिया डीएपी खाद की सख्त आवश्यकता है, लेकिन न तो बाजार से और न ही समितियों से किसानों को खाद मिल रहा है। किसान खाद के लिए लालायित हैं। यदि अन्य प्रदेश से खाद लायें तो कार्रवाई का डर सता रहा है, वहीं दूसरी ओर धान की उपज प्रभावित होने की भी चिंता किसानों को सताने लगी है। रबी फसल लगाकर किसान खाद के अभाव में पछताने लगे हैं।
वहीं मामले में कृषि विभाग एसएडीओ एन के भोई ने बताया कि जिन समितियों से खाद की मांग की गई है, उन्हें लगभग सप्ताह भर के भीतर खाद उपलब्ध हो जाएगा। वर्तमान में डबल लॉक तो बाजार से और नही समितियों संग्रहण केन्द्र में 756 पैकेट यूरिया खाद उपलब्ध है, जिसमें से 700 पैकेट के लिए आर ओ, डीडी जमा हो गया है।
विगत दिनों अधिक दाम पर खाद बेचते पाये जाने पर खाद व कृषि विभाग द्वारर एक दुकान को सील किया गया था। उसके बाद से किसानों के लिए न तो बाजार में और न ही समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद है।
ब्लॉक के तीन समितियों कनकेवा में 200, नवरंगपुर में 600, और नूनपानी में 600 बोरी यूरिया खाद पहुंचा है, जबकि सेमलिया, सिरबोड़ा, तोरेसिंहा और बेलमुण्डी समितियों के द्वारा भी 500-500 बोरी यूरिया खाद की मांग की गई है। लेकिन खाद संग्रहण केन्द्र में ही खाद का अभाव है, जिसके कारण समितियों के द्वारा मांग किये जाने के बावजूद उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। केवल केजुवां में 500 और केना में 200 बोरी खाद के लिए रिलीज ऑर्डर और डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा हो गया है, जिन्हें एक दो दिनों में खाद मिल जायेगा। किसानों की ओर से अधिकारियों को खाद उपलब्ध करवाने के लिए लगातार संपर्क भी साधा जा रहा है, लेकिन वे भी किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में असफल साबित हो रहे हैं।
सरायपाली व तोरेसिंहा शाखा अंतर्गत कुल 26 सहकारी समितियां हैं, जिसमें से केवल तीन समितियोंं में ही खाद पहुंचा है और 4 समितियों के द्वारा मांग की गई है। शेष 19 समितियों के द्वारा खाद की मांग नहीं किये जाने की जानकारी मिली है। जबकि शेष बचे समितियों में आधे से अधिक के किसानों को खाद की आवश्यकता है और उनके द्वारा समितियों में खाद की मांग भी की जा रही है, लेकिन समिति की ओर से खाद की मांग न किया जाना समझ से परे है। खाद की कमी को लेकिन किसान परेशान है। समितियों, बाजार के अलावा अधिकारियों से भी खाद की मांग की जारही है, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रहा है।
सरायपाली एवं बसना में यूरिया खाद को लेकर यहां के दुकानदारों के द्वारा लगातार कालाबजारी की जा रही है। 266 रूपए के यूरिया को 700-800 रूपए में बेचा जा रहा है। आज किसानों के द्वारा बिहारी ढाबा पर यूरिया अधिक दामों पर विक्रय करते पकड़ा और कृषि विभाग ने 200 पैकेट ट्रक सहित जब्त कर बसना थाने को सुपुर्द किया।