सरायपाली : अधिवक्ता संघ ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
रायगढ़ में हुई घटना के बाद जहां राजस्व कर्मी विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहा है, वहीं सरायपाली अधिवक्ता संघ द्वारा आज उपरांत तक राज्य विधिक परिषद के निर्देशन में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन कर रही है एवं आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
यह घटना क्यों घटी इसके पीछे चिंतन करना आवश्यक है। जैसा कि पिछले कुछ वर्षों से कहा जा रहा है प्रशासन में सरकार की पकड़ कम, अधिकारी व कर्मचारी अपने हिसाब से तंत्र को हांक रहे, भ्रष्टाचार व मनमानी चरम पर है। विरोध की शुरुआत कुछ इसी ढंग से कहीं ना कहीं से होनी है। यह बड़ी चिंता की बात है कि छोटे छोटे काम के लिए अधिकारी कर्मचारी जिस ढंग से मनमानी कर रहे हैं, उससे आम आदमी धीरे धीरे इससे आक्रोशित होते जा रहा है। आक्रोशित आदमी धर्य खो देता है, गलती कर बैठता है, क्योंकि किसी भी शासकीय कर्मचारी से मारपीट करना या किसी आम आदमी से भी मारपीट करना निश्चय ही गलत बात है।
सरायपाली में अधिवक्ता संघ ने राजस्व विभाग की उक्त मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया और अधिवक्ता संघ के साथ स्वयं को खड़ा किया। दूसरी तरफ राजस्व के कर्मचारी जिसमें तहसीलदार पटवारी आदि हैं, सबने कलम बंद प्रदर्शन किया। सरकार के लिए यह एक चिंता का विषय होना चाहिए इस पर कैसे सरकार आम आदमी को लाभ पहुंचा सकती है। जनता की सरकार जनता के लिए किस तरह बन सकती है ताकि सही में प्रजातंत्र लगे।