दिनांक 09 जून 2018 विजय हिंदुस्तानी
काकाखबरीलाल/ श्री जी.पी.सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के निर्देशन में, आम जनता की सुविधा के लिये पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में सिटीजन काॅप सेल का गठन किया है। इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत, बिना थाना आये दर्ज करा सकता है तथा संकट में अपना लोकेशन अपने परिचित तक पहुंचा सकता है।
इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए आम नागरिकों द्वारा मोबाइल फोन गुमने की सूचनायें लगातार दर्ज कराई जा रही है। इन शिकायतों को प्र्राथमिकता से संज्ञान में लेकर गुम मोबाइल को ट्रेस करने के लिये आई.जी. श्री सिंह द्वारा सिटीजन काॅप सेल को निर्देशित किया गया है।
तदनुसार सिटीजन काप की टीम द्वारा कुल 32 नग मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। ये सभी बरामद मोबाइल फोन आज दिनांक 09.06.2018 को, रेंज पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग श्री जी. पी. सिंह द्वारा अपने कार्यालय में, उनके मूल मालिकों को सत्यापन उपरांत सौंपा गया। श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सिटीजन काॅप एप्लीकेशन आम नागरिकों को पुलिस से जोड़ने में एक ब्रिज का काम कर रहा है। मेरी नागरिकों से अपील है कि अपने आस-पास होने वाली अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी सिटीजन काॅप के माध्यम से पुलिस तक पहुँचाया। उन्होंने बताया कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों में प्राथमिकता से कार्यवाही की जाती है तथा शिकायतकर्ता की पहचान भी गोपनीय रखी जाती है।
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में मोबाइल वापस मिलने से खुश लोगों ने रेंज पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि अक्सर लोगों की यह धारणा रहती है कि गुम मोबाइल अब बरामद नहीं होगा, किंतु इस एप्लीकेशन की कार्यप्रणाली से यह धारणा टूटी है तथा आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूती मिली है।