छत्तीसगढ़
किसान की राजस्थान से जगन्नाथ की पदयात्रा पहुंची छत्तीसगढ़
राजस्थान के माधवपुर जिले के खंडदीप गांव निवासी रामहंस मीना अपने पुत्र अमृतलाल के साथ राजस्थान के माधवपुर जिले के खंडदीप गांव से छत्तीसगढ़ के रास्ते उड़ीसा जगन्नाथ धाम की परिक्रमा के लिए निकले हैं। रामहंस जी राजस्थान से सड़क मार्ग होते हुए आगे पत्थर फेंककर तिलक दंडवत परिक्रमा करते करते गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले पहुंचे हैं। वही मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वो और उनका पुत्र 29 अप्रैल से घर से निकले हैं। यात्रा 7 माह से चल रहा है और अभी जगन्नाथ पहुंचते तक 4 माह और लगेंगे। जगन्नाथ पहुंचकर स्नान ध्यान कर पूजा पाठ करने के पश्चात वापस घर लौटेंगे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य देश प्रदेश के लोगों के कोरोना से मुक्त अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली को लेकर है। इसके पहले भी इन्होंने 56 दिनों की पदयात्रा राजस्थान से जगन्नाथ तक किया था।