छत्तीसगढ़

दर्जन भर गाड़ियों में तोड़ फोड़ करने वाले धरे गए…. हँसते हुए बोले मज़ा आ रहा था

राजधानी के खमतराई, शिवनंद नगर और गुढ़ियारी इलाके में एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में दिवाली की रात तोड़-फोड़ की गई। मामले में अब पुलिस ने गिरफ्तारियां की है। दरअसल शुक्रवार की सुबह लोग जब घरों से बाहर निकले तो गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे। कार पर बड़े-बड़े डेंट थे। देखने पर ऐसा लगा मानों किसी ने भारी भरकम ईंट गाड़ी पर दे मारी हो। घबराए लोगों ने खमतराई पुलिस में इसकी जानकारी दी। दोपहर तक पता चला कि एक दो नहीं कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई है। शाम होते-होते पता चला कि 15 से अधिक कारों में इसी तरह तोड़-फोड़ की गई है। इस तोड़ फोड़ कांड में कांग्रेस के नेता अजय साहू की नयी SUV भी शामिल है, कांग्रेस नेता अजय साहू ने कुछ ही महीने पहले नयी गाड़ी खरीदी थी। घर के बाहर इनकी भी SUV पार्क थी। सुबह देखा तो गाड़ी का विंड शिल्ड टूटा हुआ था। सन रूफ तक तो तोड़ने की कोशिश बदमाशों ने की। गाड़ी पर ही ईंटें पड़ी हुई थीं। अजय साहू ने बताया कि हम सभी रात में घर पर थे सुबह ये सब दिखा, बाद में पता चला कि और भी गाड़ियों में तोड़-फोड़ युवकों ने की है। ये हरकत करने वाले युवक नशे में थे। सोचने वाली बात है कि इस तरह से ये बदमाश किसी और बड़ी घटना, या किसी की हत्या कर देते तो क्या होता। मैंने पुलिस ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। खमतराई थाने की पुलिस ने कार में हुई इस तोड़-फोड़ की शिकायत को गंभीरता से लिया। रात तक इस मामले में तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनके नामों का खुलासा पुलिस जल्द करेगी। फिलहाल इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि युवक दिवाली की रात नशे में थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर निकले। गलियों में खड़ी गाड़ियों में तोड़-फोड़ करते हुए भाग रहे थे। पुलिस ने पूछताछ में जब इस घटना की वजह पूछी तो बदमाशों ने कह दिया- हमें तोड़-फोड़ करने में मजा आ रहा था। पुलिस ने शिवानंद नगर, खमतराई में जहां-जहां घटना हुई उन जगहों पर लगे CCTV के फुटेज के आधार पर लड़कों को हिरासत में लिया है।

 

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!