बसना

बिजराभांठा में नीलांचल कार्यालय का शुभारंभ, ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ किया स्वागत

बसना(काकाखबरीलाल)। ग्राम बिजराभांठा में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने मंत्रोच्चार के साथ जनहित कार्य के लिए नीलांचल कार्यालय का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। पिरदा से सैकड़ों युवाओं के विशाल बाइक रैली के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे. ग्राम के मुख्य द्वार पर गाजे-बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए ग्राम का भ्रमण किया गया. अनेक ग्राम के युवाओं, माताओं-बहनो एवं बुजुर्गों ने पुष्पहार और से आत्मीय स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान श्री सम्पत अग्रवाल ने अलग-अलग ग्राम के 50 से अधिक बुर्जुर्गो का साल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद लिया। श्री अग्रवाल ने नई सोच नई उम्मीद के साथ ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ है. नीलांचल सेवा समिति के उद्देश्यों को विस्तार से बताया।


इस दौरान कार्यक्रम में गजेन्द्र साहू, सुमीत अग्रवाल, सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, कन्हैया नायक, स्वप्निल तिवारी, सतीश प्रधान, कन्हैया प्रधान, सोनु छाबड़ा, किरण पटेल, उपेन्द्र साव, भोजकुमार साव, उत्तर पटेल, शिवकिशोर साहू, लोकनाथ साव, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, हरजिंदर सिंह, शौकीलाल बगर्ती, मोहित पटेल, तिलक पटेल, लोकनाथ  साव, शिशुपाल प्रधान, टिकाराम दास, अजय प्रधान, गोपाल गड़तिया, रेशमलाल प्रधान, शोभाराम प्रधान, अभिषेक चौहान, प्रताप साव, रविलाल चौहान, मोहित प्रधान, महेंद्र साव, शंभूलाल नायक, रोहित सिदार, सौरभ नायक, राजेश चौहान, डुलामणी, भोजराम नायक, राधेश्याम पटेल, बंशीधर नायक समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
ट्रायसिकल पाकर गदगद हुआ दिव्यांग शिवा
ग्राम कलमीदादर के 11 वर्ष के दिव्यांग छात्र शिवा सिदार पिता रेशम लाल सिदार को ट्राई साइकिल वितरण  किया गया। दिव्यांग शिवा ट्राई साइकिल पाकर गदगद हो गए। श्री अग्रवाल ने दिव्यांग भी सामान्य लोगों की तरह हर योग्ता में दक्ष होते हैं, उनमें थोड़ी विसंगति जरूर हो सकती है। इसलिए दिव्यांग के साथ जीवन कौशल के विकास में समाज की ओर से जरूरी सहयोग किया जाना चाहिए। वहीं शासन-प्रशासन को दिव्यांगों के लिए विशेष पहल करते हुए  हर सम्भव मदद करना चाहिए। यह बात नीलांचल कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में सम्पत अग्रवाल ने कही।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!