बसना: बजरंग बली मंदिर के पास कार ने बाईक को मारी ठोकर बाईक क्षतिग्रस्त
बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में महादेव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भालूपतेरा थाना बसना का रहने वाला है कि दिनांक 29/11/2023 को पिताजी प्यारेलाल बंजारा अपने मो0सा0 ग्लेमर क्रमांक CG06GC1381 से सुबह बसना अपने निजी काम से आया हुआ था काम समाप्त बाद वापस अपने ग्राम भालूपतेरा मो0सा0 से आ रहा था कि करीबन 11-35 बजे बसना जगदीशपुर रोड बजरंग बली मंदिर के पास ग्राम खेमडा पहुंचा था कि जगदीशपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक CG06GY9839 के चालक ने अपने वाहन कार को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आकर पिताजी के मो0सा0 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे पिताजी मो0सा0 से नीचे सडक पर गिर गया। एक्सीडेंट से पिताजी प्यारे लाल बंजारा के सिर, चेहरा, दाहिना हाथ एवं दोनो पैर में चोट आयी है व मो0सा0 क्षतिग्रस्त हो गया है। पिताजी को डायल 112 वाहन से उपचार हेतु सरकारी अस्पताल बसना लेकर गये थे जहां से रिफर करने पर वर्तमान में मेडिसाईन अस्पताल रायपुर में ईलाज हेतु भर्ती किये है। घटना को वहां से गुजर रहे ललित सोनी ग्राम रसोडा एवं संतोष नायक ग्राम भालूपतेरा देखे है व सहायता किये है। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.