बन्द रेलवे फाटक को पार करना हुआ घातक…व्यवसाई ने गंवाई जान
शहर की ओर जाने वाले संजय नगर-स्टेशन मार्ग स्थित रेलवे का क्रासिंग अक्सर ट्रेन आने से काफी पहले बंद कर दिया जाता है, जिसकी वज़ह से इन्तेजार कर रहे लोग उसे अवैध तरीके से पार करने लगते हैं। ऐसी ही एक घटना देर शाम घटित हुई जिसमे गोकुल नगर निवासी सोनू शर्मा रेलवे क्रसिंग को पार करने के प्रयास में तेज़ गति से आती ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन गुजरने लोगों ने देखा की वो घायल अवस्था में पटरी किनारे तड़प रहा था। उसे तड़पता देख गेट पर मौजूद लोग तो सकते में आ गए लेकिन गेट खुलने का इंतजार कर रहे कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल घायल को अपनी गाड़ी में बैठाया और उसे लेकर तीव्र गति से अस्पताल की ओर रवाना हुए। बताया जा रहा है की घायल अस्पताल पहुंच भी गया लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
रेलवे फाटक को पार करने में जान गंवाने की ये कोई पहली घटना नहीं है, अक्सर लोग ऐसी हरकत करते हुए मारे जाते हैं। जरूरत इस बात की है की रेलवे की क्रासिंग लोग पार ना कर सकें इसके उपायों के बारे में गंभीरता से विचार कर योजना बनाई जाये और उसे अमल में लाया जाए।