छत्तीसगढ़
सरायपाली:अनुदान प्राप्त प्राइमरी स्कूल का संचालन जारी रखने हेतु ग्रामीणो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
सरायपाली के ग्राम पंचायत पतेरापाली के आश्रित ग्राम पतेरापाली में अनुदान प्राप्त प्राइमरी स्कूल सन 1965 से संचालित है। यहां के पालकों का कहना है कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा इस स्कूल को बंद करने के संबंध में शासन प्रशासन और अधिकारियों को लगातार गुमराह किया जा रहा है.
जबकि स्कूल में किसी प्रकार की समस्या नहीं है कि वे इस विद्यालय में अपने बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखना चाहते हैं तथा शासकीय स्कूलों के समान ही बच्चों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
स्कूल बंद होने से इन बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है इन सभी बातों से माननीय कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद को अवगत कराते हुए ग्राम पतेरापाली के पालकों तथा ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।