रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
गोल्डी लहरे।कोसीर-राज्य शासन द्वारा घोषित सूखा राहत की राशि किसानों को महीनों बीत जाने के बाद भी नही मिली है जिससे किसान परेशान है सरकार द्वारा इस वर्ष सूखे की चपेट में आये जिलों के किसानों को सुखा राहत देने का ऐलान हुआ था और धीरे धीरे आ भी रहा है लेकिन सारंगढ़ तहसील अंतर्गत कोसीर सहित क्षेत्र के सैकड़ो किसानों को सुखा राहत राशि अब तक नही मिली है और किसान बैंको व पटवारियों के चक्कर लगा लगा के परेशान है इस गम्भीर विषय और किसानों की समस्या को देखते हुए क्षेत्र की जनप्रतिनिधि सारंगढ़ जनपद अध्यक्ष उत्तरी गनपत जांगडे ने सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा किया और पत्र देकर कहा कि अगर समय पर सूखा राहत की राशि नही मिली तो क्या फायदा एक तो क्षेत्र पूरी तरह से सूखे के चपेट में था और किसानों को एक अन्न भी नसीब नही हुआ तो घर का खर्च कैसे चलेगा किसान परेशान है जल्द ही इस समस्या का निपटारा करें इस तरह जनपद अध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ को कहा भी और पत्र भी लिखा ,उत्तरी गनपत जांगडे किसानों के लिए हमेशा से हितैसी रही है और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वो कंधे से कंधा मिलाकर चलती है उनके इस प्रयास को सैकड़ो किसानों ने प्रशंसा की है आभार व्यक्त किया है।