छात्रावास एवं आश्रमों में एएनएम नर्स के लिए निकली भर्ती 12 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारासंचालित छात्रावास/आश्रमों में निवासरत बालिकाओं केस्वास्थ्य सुविधा हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रशिक्षितए.एन.एम./नर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।आवेदिका अपना आवेदन पत्र समस्त शैक्षणिक योग्यतासंबंधी अभिलेखों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 12अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवास्वयं उपस्थित होकर कार्यालय कलेक्टर आदिवासीविकास शाखा, रायगढ़ में जमा कर सकते है।
इस योजना का प्रमुख लक्ष्य छात्रावास/आश्रमों में स्वास्थ्यसुविधा हेतु बालिकाओं को होने वाली विभिन्न बीमारियोंएवं परेशानियों से अवगत कराना, उनके निवारण के संबंधमें आवश्यक चिकित्सकीय ज्ञान बालिकाओं को देना, उनकेदैनिक जीवन में होने वाले परेशानियों से अवगत करानातथा उनके रहन-सहन एवं भोजन आदि के क्षेत्र मेंआवश्यक सहयोग प्रदान करना होगा। आवेदिका महिलाको अनुसूचित जनजाति वर्ग का ही होना अनिवार्य है तथावह छ.ग.का मूल निवासी हो। आवेदिका को 12 वीं कक्षाउत्तीर्ण होना जरूरी है। आवेदिका को किसी शासकीयसंस्था/महाविद्यालय/शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था सेबीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में पत्रोपाधि या आवेदक को 18माह का प्रशिक्षण शासकीय/शासन द्वारा मान्यता प्राप्तसंस्था से उत्तीर्ण होना चाहिए। छ.ग.नर्सिंग काऊसिलिंग मेंआवेदिका को स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर पंजीकृत होनाचाहिए। विभागीय छात्रावास/आश्रम में सहायक अधीक्षिकके रूप में परिसर में ही निवास करने एवं अन्य विभागीयदायित्वों के निर्वहन करने एवं समस्त नियम शर्ताे के पालनकरने की अभिस्वीकृति देते हुए इस संबंध में उसे 50 रुपयेके स्टाम्प पर नोटरीकृत शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयकलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में कार्यालयीनदिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।