सरायपाली (काकाखबरीलाल)। स्व.राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के प्राचार्य डॉ.ए.एल.पटेल के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य इकाई के कार्यक्रम अधिकारी यू.के.बरिहा के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ और साथ सुथरा बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर सफाई कार्य में अपनी सहभागिता दी।महाविद्यालय परिसर में अनुपयोगी घासफूस और खरपतवार को नष्ट किये।नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले परिसर को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।इस सत्र महाविद्यालय में बड़ी संख्या में पौधरोपण का कार्य जायेगा।महाविद्यालय का वातावरण सुंदर और व्यस्थित हो इस पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।महाविद्यालय के सफाई अभियान में अधिकारियों और कर्मचारियों का भी सहयोग मिलता रहता है।इस सफाई कार्य में महाविद्यालय के पी.बाघ,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक नवीन भोई, मनीष प्रधान, कौशल बंजारा ,लेखराज यादव और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों फिरोज साव,सुभाष बंछोर, मेनका नायक और गजराज वेदव्यास भी सम्मिलित थे।