रामकुमार नायक रायपुर ब्यूरो काका ख़बरीलाल
दुर्ग। बेटी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प सुभाष नगर दुर्ग (छत्तीसगढ़) निवासी शर्मा परिवार ने लिया है।
जहाँ एक ओर बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ के नारे चल रहे हैं वहाँ इस प्रकार का सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा से बिटिया के पिता सुभाष नगर कसारीडीह दुर्ग निवासी श्री हनी गौरव शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिटिया कु. संस्कृति शर्मा (नव्या) इस वर्ष 5 साल की उम्र पूरी कर रही है, और उस के जन्मदिवस 30 मई 2018 बुधवार को इसे जनसहयोग के रूप में मनाने के साथ समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा। गौरव शर्मा स्वयं में एल एल.एम. अधिवक्ता हैं। लड़कियों का जन्म,पोषण और शिक्षा बिना किसी भेदभाव के हो और समान अधिकारों के साथ वे देश की सशक्त नागरिक बनें। शर्मा परिवार के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने की अपील की है ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन मिल सके। उक्त कार्यक्रम का आयोजन ” जन समर्पण रक्तदान संगठन छतीसगढ़” एवं युवा जीव कल्याण द्वारा विशेष सहयोग के माध्यम से स्थान कादम्बरी नगर दुर्ग में समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा इस पुण्य कार्य में शर्मा परिवार का आमजन से भी निवेदन है ईष्ट मित्रों सहित अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित होकर हमें रक्तदान करना है और इस प्रकार ज़िंदगी में किसी के काम आ सकें।
जब किसी अनजान के खून से बचती है किसी अपने की जान,
तब समझ आता है क्या है रक्तदान
‘करके देखो अच्छा लगता है’