नन्दकिशोर अग्रावल।पिथौरा-राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गोविंद लाल जी वोरा का रविवार को रात 10:00 बजे दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया. गोविंद लाल जी बोरा प्रेस क्लब के मानद सदस्य और अमृतसंदेश के प्रधान संपादक थे. वोरा जी नवभारत के प्रबंध संपादक रह चुके हैं.
वे मोतीलाल वोरा के छोटे भाई और विधायक अरुण वोरा के चाचा हैं. गोविंद लाल जी बोरा का पार्थिव शरीर कल सुबह विशेष विमान से 9:00 बजे रायपुर लाया जाएगा. 3:00 बजे उनके निवास स्थान गीता नगर से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी. मारवाड़ी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा।इस अवसर पर महासमुंद श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी तथा पिथौरा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने श्रधांजलि अर्पित की है।