छत्तीसगढ़
नेशनल हाइवे 30 पर स्कॉर्पियो की भिड़ंत से आंटो के उडे़ परखच्चे 7 लोगों की मौत 8 घायल
रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाइवे 30 पर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों का शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बोरगांव इलाके की है, जहां स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ऑटो में 14-15 लोग सवार थे। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 घायलों को फरसगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।