छत्तीसगढ़
पद्म विभूषण’,‘पद्म भूषण’ एवं ’पद्म श्री’ पुरस्कार हेतु 30 अगस्त तक नामांकन प्रस्ताव
काकाखबरीलाल,उत्तर बस्तर कांकेर 16 मई 2019
भारत सरकार द्वारा पद्म श्रृंखला के तहत् ‘‘पद्म विभूषण’’, ‘‘पद्म भूषण’’ तथा ‘‘पद्म श्री’’ पुरस्कारों के लिए वर्ष 20109-20 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर 2019 तक ऑनलाईन ूूूण्चंकंउंूंतकेण्हवअण्पद के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले के योग्य पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 30 अगस्त 2019 तक सीधे सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध कराने तथा की गई कार्यवाही से कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किये हैं।