तेजप्रताप का पीछा नहीं छोड़ रही गलतियां, फिर हो गई ये गलती
काकाखाबारीलाल/रायपुर –
बिहार की राजनीति में लालू के बेटों का पदार्पण के साथ ही उनके कम पढ़े होना मजाक बना रहा। इसके बाद कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब गलतियों के कारण तेजप्रताप का मजाक बना है। अब एक गलती तेजप्रताप के शादी के कार्ड में हो गई है।
तेजप्रताप यादव की शादी के कार्ड में हो गई है गलती.
तेजप्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या से तय हुई। शादी 12 मई को होनी है। शादी के कार्ड छप चुके हैं और इसे महत्वपूर्ण मेहमानों तक पहुंचाने में खुद तेजप्रताप और तेजस्वी यादव जुटे हैं। इसी कार्ड में दुल्हन ऐश्वर्या के परिचय में उनकी दादी स्वर्गीय श्रीमती पार्वती देवी का नाम भी दिया गया है। पार्वती देवी विधायक रही हैं, लेकिन कार्ड में गलती से उनके नाम के आगे भूतपूर्व विधायिका लिखा हुआ है। विधायिका का मतलब विधानमंडल होता है।
यह है तेजप्रताप यादव की शादी के कार्ड का कवर.
शाब्दिक गलतियां तेजप्रताप यादव की जिंदगी में पहले भी महत्वपूर्ण दिनों में हुई हैं। हालिया गलती उनके शादी के कार्ड पर हुई है। इससे पहले जब तेजप्रताप यादव मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो अक्षुण्ण शब्द का उच्चारण सही से नहीं कर पाने के कारण तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उनका दुबारा शपथग्रहण कराया था।
मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान उच्चारण में हुई थी गलती. (फोटो : गूगल)
यह लेख पत्रकारिता सामग्री नहीं है। इसे वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है और किसी भी तरह से यह UC News के विचारों को नहीं दर्शाता है।
बिहार की राजनीति में लालू के बेटों का पदार्पण के साथ ही उनके कम पढ़े होना मजाक बना रहा। इसके बाद कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं, जब गलतियों के कारण तेजप्रताप का मजाक बना है। अब एक गलती तेजप्रताप के शादी के कार्ड में हो गई है।
तेजप्रताप यादव की शादी के कार्ड में हो गई है गलती.
तेजप्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या से तय हुई। शादी 12 मई को होनी है। शादी के कार्ड छप चुके हैं और इसे महत्वपूर्ण मेहमानों तक पहुंचाने में खुद तेजप्रताप और तेजस्वी यादव जुटे हैं। इसी कार्ड में दुल्हन ऐश्वर्या के परिचय में उनकी दादी स्वर्गीय श्रीमती पार्वती देवी का नाम भी दिया गया है। पार्वती देवी विधायक रही हैं, लेकिन कार्ड में गलती से उनके नाम के आगे भूतपूर्व विधायिका लिखा हुआ है। विधायिका का मतलब विधानमंडल होता है।
- यह है तेजप्रताप यादव की शादी के कार्ड का कवर.
- शाब्दिक गलतियां तेजप्रताप यादव की जिंदगी में पहले भी महत्वपूर्ण दिनों में हुई हैं। हालिया गलती उनके शादी के कार्ड पर हुई है। इससे पहले जब तेजप्रताप यादव मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो अक्षुण्ण शब्द का उच्चारण सही से नहीं कर पाने के कारण तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उनका दुबारा शपथग्रहण कराया था।
मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान उच्चारण में हुई थी गलती. (फोटो : गूगल)
यह लेख पत्रकारिता सामग्री नहीं है। इसे वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है और किसी भी तरह से यह UC News के विचारों को नहीं दर्शाता है।