रामकुमार नायक,रायपुर ब्यूरो काका ख़बरीलाल
सरायपाली।महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड की के स्थानीय विद्यालय प्रतिभा पब्लिक बालसी इंग्लिश मीडियम के छात्र दुष्यंत प्रधान ने महाराष्ट्र के मुंबई में पिछले दिनों 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक हुई 63 वीं स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की गई इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ टीम से खेलकर काँस्य पदक जीत कर छत्तीसगढ़,सरायपाली नगर एवं स्कूल को गौरवान्वित किया ,यह खेल 19 वर्षीय युवाओं के लिया था।
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेशचंद अग्रवाल,सचिव कनकचंद जैन,संचालक आभाष अग्रवाल एवं शाला प्राचार्य नरहरि पटनायक सहित खेल अधिकारी संजय कर एवं समस्त स्टाफ ने दुष्यंत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विशेष:- काका ख़बरीलाल डॉट कॉम दुष्यंत प्रधान को जीत की हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएं देती हैं।