सरायपाली

सरायपाली : शिक्षक दिवस पर शिक्षाविद सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

काकाखबरीलाल@ सरायपाली। सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर भारती हॉस्पिटल सरायपाली में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षाविदों को सम्मानित करते हुए बड़े ही उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारती हॉस्पिटल के संचालक विश्वजीत गुप्ता ने कहा कि शिक्षक ऐसे मोमबत्ती के समान है जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देते हैं। शिक्षक हमारे ही बीच में से बनते हैं जो नया जानकारी लेकर विद्यार्थियों को शिक्षा देते हैं। शिक्षक ही एक ऐसे शख्स हैं, जिनसे ट्रेनिंग लेकर विद्यार्थी जीवन से शुरू होकर वही विद्यार्थी आगे चलकर इंजीनियर, वकील, पुलिस, जज, डॉक्टर एवं अनेक प्रकार की आजीविका को अपनाते हैं और लोगों की सेवा तो करते ही हैं साथ ही अपना आर्थिक स्थिति भी मजबूत करते हैं। इसीलिए अपने जीवन के उन तमाम गुरुओं को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को हम सभी को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से शिक्षाविदों का आगमन हुआ था जिसमें प्रमुख रूप से अरुण कुमार सतपथी शासकीय मंदिर हाई स्कूल सरायपाली, डिंगर दास वैष्णव शासकीय प्राथमिक शाला सराईपाली, रविंद्र कुमार पटेल शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली, सुभाष चंद्र प्रधान केजी कार्वेंट स्कूल सरायपाली, त्रिलोचन कर सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली,
रमेश प्रधान सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली, श्रीमती संगीता पंडा माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर शासकीय उच्च. प्राथमिक शाला सरायपाली एवम दिनेश कुमार सतपथी गौरव विद्या मंदिर सरायपाली उपस्थित रहे।
?? शिक्षक सम्मान समारोह के इस अवसर पर भारती हॉस्पिटल से विश्वजीत गुप्ता, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, डॉ. विलास, डॉ. स्नेहिल, डॉ प्रशांत डॉक्टर नंदिता अग्रवाल, डॉक्टर इंदिरा एवं सरायपाली एचडीएफसी बैंक प्रबंधक विनय जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!