एनएसयूआई के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी पहुंचे SDM कार्यालय
कोसीर/सारंगढ़-सारंगढ़ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ एनएसयूआई और युवा कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचकर सारंगढ़ SDM को 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा वही सप्ताह भर के भीतर त्वरित कार्यवाही ना होने पर बड़े आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी दिया गौरतलब हो कि सारंगढ़ अंचल के अधिकांश बैंकों में कैश की कमी और आए दिन ATM में पैसे ना रहना आम जनता के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गई है वही बैंकों में अधिकारी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए कमीशनखोरी भी प्रारंभ कर दी गई है बड़े आवक वाले ग्राहकों को VIP ट्रीटमेंट और आम जनता जनप्रतिनिधियों को कैश नहीं का आदेश थमा कर बैरंग बैंकों से लौटाया जा रहा है वही नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में गर्मी के दस्तक से ही जल समस्या का संकट सामने हैं जिसे लेकर अब तक नगरपालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने कोई विशेष पहल नहीं की है नगर पालिका में महीना होने को आ गए 15:00 सौ से ऊपर LED बल्ब और क्लिक आकर पड़ी है परंतु नगर पालिका उसे लगाने में अभी तक कोई बड़ी रुचि नहीं दिखाई जिसे त्वरित लगाने की मांग कांग्रेसियों ने की है किसानों को सूखा राहत के नाम पर मनचाहा मुआवजा दिया जा रहा है 1 एकड़ में किसी को 1200 तो उसी क्षेत्र में किसी को ₹22 तक के मुआवजा प्रशासन वितरित कर रही है जिस पर नियमानुसार एक समान मुआवजा देने की मांग कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में महज एक ही 108 से खानापूर्ति का कार्य किया जा रहा है आए दिन 108 का बिगड़ना खराब रहना मरीजों की मौत का सबब बन रहा है इतने बड़े विधानसभा में एक नए 108 वाहन देने की मांग कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रखी है सारंगढ़ पुलिस विभाग द्वारा आए दिन शहर के अंदर हेलमेट चेकिंग कर आम नागरिकों महिलाओं और परिवार वालों को परेशान किया जा रहा है क्या चेकिंग शहर से बाहर लंबी यात्रा करने वालों के लिए होनी चाहिए शहर का आदमी कम गति में शहर के अंदर वाहन से आना जाना करता है जिस पर हेलमेट की बाध्यता जरूरी नहीं है और चैटिंग भी आम जनता के सहूलियत के अनुसार नियम और सुरक्षा को ध्यान में रखकर हो वही नगर पालिका में स्वास्थ्य विभाग के सामने निर्माणाधीन भवन पर त्वरित कार्यवाही जैसे कई गंभीर समस्याओं पर सारंगढ़ कांग्रेसियों ने SDM कार्यालय में हल्ला बोला और स्पष्ट शब्दों में निवेदन करते हुए यह कहा कि जल्द ही उक्त विषयों पर त्वरित समाधान रूपी कार्यवाही नहीं की जाती है तो समस्त कांग्रेस परिवार बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी आम जनता की सुरक्षा और समस्या का निराकरण सभी के लिए सर्वोपरि है उक्त विषय पर रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार,
वरिष्ठ कांग्रेसी सूर्य कुमार तिवारी,घनश्याम मनहर,गोल्डी नायक, प्रमोद मिश्रा,गनपत जांगड़े,जनपद अध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,श्रीमती मंजूलता आनंद,सरिता मल्होत्रा, ननकी कुर्रे,गोपाल केडिया,अशोक अग्रवाल,महेंद्र गुप्ता, शुभम बाजपेई, बबलू बहीदार,रामसिंह ठाकुर,विनोद भारद्वाज, पंकज पाटिल, दुर्गेश स्वर्णकार,बिलाल खान आशु ठाकुर सारंगढ़
Nsui अध्य्क्ष शुभम बाजपाई ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।