ग्रामीण पर भालू ने किया हमला….. हालत नाजुक
खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर एक भालू ने अचानक हमला कर दिया। इससे ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि इसी दौरान अन्य ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर हो हल्ला किया तो भालू ग्रामीण को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। इससे ग्रामीण की जान बच गई। घटना के बाद तत्काल घायल को अस्पताल ले जाया गया। उक्त घटना खरसिया वन परिक्षेत्र के बरगढ़ सर्किल की है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े छह बजे पतरापाली में रहने वाला कार्तिकेश्वर राठिया पिता थानसिंह राठिया अपने खेत में काम कर रहा था। तभी जंगल से भटकते हुए एक भालू खेत तक पहुंच गया और उस पर एकाएक हमला कर दिया। इससे कार्तिकेश्वर गम्भीर रूप से घायल हो गया। भालू का हमला को देख अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और भालू को भगाने के लिए हो हल्ला करने लगे तो भालू ग्रामीण को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद मामले की जानकारी वन अमला को लगी, तो तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में दाखिल कराया और आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।