- महासमुन्द ब्यूरो /राष्ट्रीय राजमार्ग से उडीसा ले जा रहे थे गांजा जहां जिला मुख्यालय महासमुंद क्राइम ब्रांच की टीम सहित पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अति०पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में क्राइम टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की कार स्वीप्ट नम्बर क्रमांक OR-02-5354 कार कीमती लगभग 2,00000₹ कार में 03 लोग गांजा ले जाने की सूचना पर घेराबंदी कर टीम द्वारा धर दबोचा गया जिसके कब्जे से लगभग 26 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1,30000₹ और तीन नग पुराना मोबाईल कीमती 9,000₹ एवं 1500₹ नकदी रकम टोटल जुमला रकम 3,39500₹ बरामद हुआ जिसमे(1) वज़ीर खान पिता स्व०शरीफ उल्ला खान उम्र 33 वर्ष निवासी बलांगीर, उड़िसा (2)आशिस मोटारी पिता भीमसेन मोटारी उम्र 29 वर्ष निवासी उड़िसा(3)राजेश नायक पिता चमार नायक 25 वर्ष निवासी उड़िसा के है जिसके विरुद्ध धारा 20 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
Leave a Reply