छत्तीसगढ़

एम्बिशन संस्था … गरीब,अनाथ, दिव्यांग छात्रों को देगी निःशुल्क कोचिंग

कोरोना काल में काफी बच्चों ने अपने माता-पिता या फिर किसी एक को खो दिया है। या ऐसे बच्चे जिनकी पढ़ाई-लिखाई किसी प्रकार से बाधित हो गई है। एम्बिशन संस्थान ऐसे छात्रों के लिए निःशुल्क शिक्षा की पहल कर रहा है। ऐसे छात्र जो मेडिकल या इंजीनियरिंग या किसी प्रोफेशनल क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, लेकिन इस महामारी के कारण अपनी तैयारियां नहीं कर पा रहे हैं। संस्था उन्हें मुफ्त कोचिंग कराएगी। संस्था के इस कदम से ऐसे छात्रों को अपना सपना साकार करने में मदद मिलेगी और उनकी कठिनाइयां कुछ हद तक कम होंगी। बता दें कि 23 अगस्त से संस्था में कोचिंग के लिए छात्र पंजीयन करवा सकते हैं।

इन छात्रों को मिलेगा लाभ

अनाथ

दिव्यांग

तलाकशुदा महिलाए

विधवा महिलाए

गरीबी रेखा से नीचे आने वाले छात्र

पुलिस कर्मियों के बच्चे

सैनिकों के बच्चे

एम्बिशन के डायरेक्टर स्वतंत्र सिंह व दिपान ने बताया कि यह संस्थान उन छात्रों के लिए एक निःशुल्क शिक्षा की पहल कर रहा है जो एक बेहतर भविष्य निर्माण की चाहत रखते हैं। किंतु वे विविध प्रकार की चुनौतिपूर्ण परिस्थितियों से जूझ रहे हैं। अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए एम्बिशन अकादमी सामाज कल्याण और सामाजिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अपने इस पवित्र कार्य के माध्यम से एम्बिशन अकादमी ऐसे सभी छात्रों का स्वागत करता है जो अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहते है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!