छत्तीसगढ़: LOCKDOWN का दायर और बढ़ेगा!… , नाई और ……. इनको को मिल सकती है राहत
रायपुर (काकाखबरीलाल). कोरोना विस्फोट के बाद रायपुर में लागू लाॅकडाउन का दायर और बढ़ेगा। लॉकडाउन के समय में और हफ्तेभर की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कुछ रियायतों के साथ पाबंदियों में छूट मिल सकती है। शादी और जरूरी सामान की दुकानों को शर्ताें के साथ खोलने की छूट मिल सकती है। इसे लेकर पुलिस-प्रशासन होमवर्क कर रहा है। चार मई के पहले लॉकडाउन बढ़ाने और कारोबार काे छूट देने पर फैसला हो सकता है। दरअसल, राजधानी में कोरोना की स्थिति बेकाबू होने के बाद टोटल दुकानें बंद कर दी गई थीं। राशन-किराना से सब्जी दुकान तक बंद थीं, लेकिन संक्रमण कम होने पर कुछ रियायतें मिलीं। अब आगे भी कई दुकानों को छूट मिलने की संभावना है।
इसलिए दुकान खोलने छूट की उम्मीद
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में रायपुर जिलेभर में रोज करीब 1300 कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं, जबकि 15 दिन पहले यह संख्या करीब 3000 हजार से अधिक थी। बीते हफ्तेभर से रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, जिससे संभावना है, जरूरी और शादी सामान से जुड़ी दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की छूट मिल सकती है। अनाज को भी रियायतें जानकारी के मुताबिक वर्तमान में किराना और अनाज को हाेम डिलीवरी की छूट मिली है, फिर भी पब्लिक को नहीं मिल पा रहा। कारोबारी भी समय और शर्ताें के साथ दुकान खोलने छूट की मांग कर चुके हैं। इसे लेकर भी होमवर्क चल रहा है। उम्मीद हैं, इन्हें कुछ और रियायत मिल सकती है।
22 दिनों से शहर लॉक
जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी रोकने कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पहली बार लॉकडाउन किया था, लेकिन संक्रमण जिसकी अवधि को बढ़ाकर 25 अप्रैल और फिर 6 मई की सुबह 6 बजे तक किया गया है। अब लॉकडाउन को हफ्तेभर और बढ़ाया जा सकता है।
इन्हें मिल सकती है छूट
जानकारी के मुताबिक गर्मी सीजन में अधिकतर रहवासियों के कूलर और पंखे मरम्मत करने लायक हो गए हैं। बिजली बल्ब से लेकर तार तक की जरूरतें बढ़ गई हैं। शादी के लिए कपड़ा से लेकर सेहरा तक नहीं मिल रहा। यही नहीं, बाल कटिंग कराने पब्लिक को परेशानी हो रही है। बाइक पंचर व रिपेयरिंग की परेशानी बढ़ गई है। इन सभी बिंदुओं पर शासन-प्रशासन स्तर पर होमवर्क चल रहा है। उम्मीद है, इन्हें शर्ताें के साथ 6 मई से छूट मिल सकती है।