सरायपाली: पुलिस ने सट्टा पटी के साथ दो लोगों को दबोचा
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद दिव्यांग पटेल जी द्वारा लगातार जिला महासमुंद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अभियान चलाकर जुए सट्टे एवं अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भुलकर साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस(सरायपाली) श्री विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री आशीष वासनिक द्वारा दिनांक 13/8/2021को मुखबिर की सूचना पर सट्टे खिलाने की जगह पर दबिश देकर दो सटोरियों(1 ) टिकेश्वर सिंह पिता सभाजीत सिंह उम्र 24 वर्ष एवं ( 2) डिगेश्वर सिंह पिता सभाजीत सिंह दोनों वार्ड नंबर 3 महल पारा सरायपाली के कब्जे से दो नग एंड्राइड मोबाइल नगदी रकम 10600 को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ कर थाने लाकर विधिवत कार्यवाही की गई अपराध क्रमांक 330 व 331 धारा 4 (क ) जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपियों के विरुद्ध नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की धारा 151/107,116(3)जा.फौ . कायम किया गया । इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री आशीष वासनिक सहायक उपनिरीक्षक मुरलीधर भाई आरक्षक दिलीप पटेल, अनिल मांझी, दिनेश , लेमन साहू, भूपेश प्रधान, योगेश यादव, सैनिक प्रशन्न साहू का विशेष योगदान रहा|